माँ शीतला चाँद हावड़ा जिला मे अग्रहरि समाज के द्वारा तीर्थ यात्री सेवा शिविर

हावड़ा जिला अग्रहरि समाज के द्वारा सेवा शिविर माँ शीतला चांद यात्री सेवा के लिए तत्पर हर साल की भाती इस बार भी अपने पदाधिकारी गण के साथ उपस्थित थे |
*हावड़ा जिला अग्रहरि* द्वारा आयोजित श्री मां शीतला स्नान यात्रा पुण्यार्थी सेवा शिविर का उद्धघाटन हुआ इसमें हजारों भक्तों के लिए नारियल पानी (डाभ) मिनरल वाटर और चाय की व्यवस्था रहती है पश्चिम बंगाल के सभी क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष महामंत्री और कैशियर तथा कार्यकर्ता और अग्रहरि सेवा में तत्पर अग्रहरि जन मंच पर उपस्थित हुए इसमें
काशीपुर अग्रहरि समाज
बुंदेल अग्रहरि समाज
फूलबागान अग्रहरि समाज
सेंट्रल कोलकाता अग्रहरि समाज
फूलबागान अग्रहरि सेवा समिति
बैरकपुर अग्रहरि समाज
मध्य कोलकाता अग्रहरि समाज
आए हुए अतिथिगण का अल्प आहार (नास्ता )के बाद सभा का संचालन पश्चिम बंगाल के महामंत्री विनय अग्रहरि (विक्की )कर रहे थे विनय जी ने सभी क्षेत्रीय कमेटी को एक-एक करके बुलाकर सभी को उत्तरी पहन कर और मोमेंटो दे कर सम्मान दिया
इसके बाद शिव कुमार अग्रहरी बुन्देल,संजय अग्रहरि काशीपुर, पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि,रामसूरत अग्रहरि,साधुराम अग्रहरि फूल चंद्र अग्रहरी द्वारा सभा का संबोधन हुआ
सभा एक तरफ चल रही थी और साथ ही साथ अतिथि गणों ने दोपहर का भोजन व्यवस्था की गई |
आयोजक
हावड़ा जिला अग्रहरि समाज