Uncategorized
गंगासागर मेला बाबूघाट आउटराम घाट
गंगासागर जाने के लिए सभी तीर्थयात्री बाबूघाट आउटराम घाट कोलकाता में बहुत सारे समाजसेवी सेवा शिविर मे ठहरते हैं वहीं से बस गंगासागर के लिए रवाना होती है अलग-अलग नाम से वहां शिविर लगते हैं जिसमें यहां ठहरने खाने और दवा की व्यवस्था की जाती है पश्चिम बंगाल के सरकार द्वारा कई अलग-अलग शिविर लगाने की व्यवस्था देती है जगह-जगह पुलिस की तैनात एवं अलाउंस करने का व्यवस्था किया जाता है अगर कोई व्यक्ति की असुविधा होती है तो वहां पुलिस कैंप में जाकर सहयोग प्राप्त की जाती है गंगासागर जाने के लिए जो बसे या गाड़ियां जाती है उनके लिए पुलिस हमेशा तैनात सड़क पर रहती है